रायपुर, जबलपुर, भोपाल के लिए शुरू होगी सुविधा
रायपुर. पिछले डेढ़ साल से विमानों का संचालन बंद करने वाले जेट एयरवेज की जगह नई एयरलाइंस कंपनी फ्लायबिग लेने वाली है। उसकी ओर से रायपुर एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर और दफ्तर खोलने डायरेक्टर से जगह की मांग की गई है। कंपनी की ओर से जबलपुर-भोपाल-रायपुर के बीच फ्लाइट शुरू करने की योजना है।
यह कंपनी इंदौर-भोपाल-जबलपुर-रायपुर रूट पर एटीआर-72 से विमान सेवा प्रारंभ करने की तैयारी में है। एयरलाइंस कंपनी के क्षेत्रीय मुख्य अधिकारी (पश्चिमी एवं मध्य भारत) रतन अंभौर एवं शलाका दामले ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय को दी है।