प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा साथ-साथ
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 का विज्ञापन जारी कर दिया है। घोषित तिथि के अनुसार 14 फरवरी को प्रारंभिक एवं 18 से 21 जून के बीच मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह कोविड संक्रमण से परेशान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। कम से कम परीक्षा के बहाने उनकी तैयारी आगे बढ़ेगी। लेकिन उन उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ेगी, जिन्होंने 2019 की राज्य सेवा परीक्षा का प्रारंभिक चरण पार कर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे है। अक्टूबर में होने वाली यह परीक्षा न्यायलीन आदेश के बाद स्थगित कर दी गई थी। गत वर्ष जब पीएससी ने विज्ञापन जारी किया था, तब यह परीक्षा जून में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी ने इसे लंबित किया, जो अब तक नहीं हो सकी। अब 2020 की प्रारंभिक परीक्षा फरवरी की तय तिथि पर होगी और ुउसके पूर्व गत वर्ष की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई तो इन वरिष्ठ प्रतियोगियों को परेशानी हो सकती है। ऐसी ही समस्या हजारों की संख्या में उन परीक्षार्थियों के सामने होगी, जो वन सेवा परीक्षा की तैयारी पूरी शिद्दत से कर रहे हैं, जो स्थगित है। फिर भी तमाम झंझावतों से निकलकर लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया, इसका अनुकूल प्रभाव विद्यार्थियों की तैयारी पर पड़ेगा। सबसे पहले ऐसे परीक्षार्थी जो मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा दोनों साथ-साथ देंगे, उन्हें परेशान होने के बजाय अपनी रणनीति बनाने की जरूरत है। मुख्य परीक्षा नई पद्धति में संक्षेप में लिखने प्रश्नों की संख्या आधी है। ज्यादातर परीक्षार्थी इसी खंड में बहुत अधिक अंक पाते हैं और बहुत कम अंक पाते हैं। मुख्य परीक्षा में इस खंड की तैयारी बहुत हद तक प्रारंभिक परीक्षा के तथ्यों को याद करने जैसी है। इसलिए जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगे है वे प्रारंभिक परीक्षा के हिसाब से अपने पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं। इससे मुख्य परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी का भी अहसास होगा। प्रतिदिन सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने से उनका विश्वास बरकरार रहेगा। इस वर्ष स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर प्रतियोगी की क्षेत्र में उतरने वाले परीक्षार्थियों को कोचिंग का मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण कोचिंग कक्षाएं बंद हैं। आपस में दोस्तों का भी मिलना-जुलना नहीं हो रहा है। इसलिए उनकी तैयारी यू-ट्यूब के वीडियो या अपने पास-पड़ोस के अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से हो रही है। पूर्व में मई जून से ही नए प्रतियोगी आगामी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में कमरकस कर जुट जाते थे। वेैसी तैयारी उनकी इस बार नहीं हो पा रही है। इसका लाभ वरिष्ठ उम्मीदवारों को मिलेगा।
